भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना 42 साल की उम्र में पहली बार रोलैंड गैरोस सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने अपने साथी माटवे मिडिलकूप के साथ मिलकर ब्रिटेन के लॉयन ग्लैसपूल और फिनलैंड के हैरी हेलिओवारा की जोड़ी को 4-6, 6-4, 7-6 से मात दी। बोपन्ना 2015 के बाद पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। इस टूर्नामेंट में उनका सफर शानदार रहा है। बोपन्ना और माटवे की जोड़ी ने इसी टूर्नामेंट में विंबलडन ओपन में चैंपिनय बनने वाली जोड़ी को हराकर सनसनी मचा दी थी।
दो घंटे चार मिनट तक चले इस मैच में 16वीं सीड बोपन्ना और मिडिलकूप ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए लगातार 10 प्वाइंट जीते और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। इस मैच के पहले सेट में बोपन्ना-मिडिलकूप की जोड़ी 0-3 के अंतर से पिछड़ गई थी, लेकिन अंत में इन दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल में जगह बनाई। 2017 में गैबरिएला के साथ फ्रेंच ओपन में मिक्सड डबल्स की खिताब अपने नाम करने वाले बोपन्ना तीसरे सेट में हुए टाई ब्रेकर में बेहतरीन लय में दिखे और विपक्षी जोड़ी के पास कोई जवाब नहीं था।
रोहन बोपन्ना और माटवे मिडिलकूप की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची
आपके विचार
पाठको की राय