अलीगढ़ । थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत शहर के प्रमुख चौराहे तस्वीर महल का है जहां जिला प्रशासन द्वारा स्थापित की गई पंडित गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा का अनावरण कमिश्नर गौरव दयाल, एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल, व कई अधिकारियों सहित दर्जनों पत्रकारों ने सामूहिक रूप से किया।
आपको बता दें कि स्थापित की गई मूर्ति पहले शहर की शान कहे जाने वाले सेंटर पॉइंट चौराहे पर लगी हुई थी। वही स्मार्ट सिटी मिशन के चलते मूर्ति को वहां से हटाया गया था और लंबे समय से पत्रकारों द्वारा मूर्ति को स्थापित कराए जाने की मांग चली आ रही थी। वहीं जिला प्रशासन द्वारा पंडित गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा को तस्वीर महल चौराहे पर स्थापित कराया गया है। बातचीत के दौरान कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि पंडित गणेश शंकर विद्यार्थी जी की मूर्ति को यहां चौराहे पर स्थापित किया गया था । जिसका उद्घाटन आज हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर किया गया है। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर दर्जनों पत्रकारों ने पंडित गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और पुष्प माला पहनाकर उनको नमन किया।
कमिशनर के साथ पत्रकारों ने गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा का अनावरण कर मनाया हिंदी पत्रकारिता दिवस
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय