मुंबई । भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी एक्टिंग का सिक्का जमाने वाली एक्ट्रेस नगमा अब राजनीति में सक्रिय हैं। वह कांग्रेस की सदस्य हैं और सोनिया गांधी के साथ पिछले 18 सालों से जुड़ी हुई हैं। कांग्रेस ने अपनी राज्यसभा लिस्ट जारी की है, जिसके सामने आने के बाद अन्य लोगों के साथ-साथ नगमा ने भी अपना दुख जाहिर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख प्रकट किया है। उन्होंने खुद पर सवाल उठाते हुए ट्विटर पर पोस्ट में पूछा, ‘क्या मैं काबिल हूं…?
कांग्रेस की चर्चित नेता और अभिनेत्री नगमा ने ट्विटर अपना दुख लोगों के सामने रखा है और कहा, कांग्रेस अध्यक्ष के कहने पर पार्टी में आई थी और उन्होंने 2003/04 में मुझे राज्यसभा भेजने का व्यक्तिगत रूप से वादा किया था, उस समय हम सत्ता में नहीं थे। तब से लेकर अब तक 18 साल हो गए और अभी तक एक भी अवसर नहीं दिया गया। जबकि मिस्टर इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से राज्यसभा का टिकट दिया जाता है। मैं पूछती हूं कि क्या मैं काबिल हूं? इसके साथ ही एक्ट्रेस ने पवन खेड़ा के साथ भी सहमति जताई और उनके ट्वीट को रीट्वीट किया है। राजस्थान से आने वाले पवन खेड़ा ने लिखा शायद मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई। इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा हमारी भी 18 साल की तपस्या कम पड़ गई इमरान भाई के आगे। आपको बता दें कि युवा नेता और शायर इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से कांग्रेस ने राज्यसभा में भेजा है। वह कुछ साल पहले ही पार्टी में शामिल हुए थे। देश के 15 राज्यों से राज्यसभा की 57 सीटों के लिए चुनाव 10 जून को होने वाले हैं और इसके लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख 31 मई है। आपको बता दें कि नगमा फिल्मों में तो हिट रहीं मगर राजनीति में फ्लॉप।
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और अभिनेत्री नगमा को नहीं मिला राज्यसभा का टिकट तो छलका दर्द
आपके विचार
पाठको की राय