पत्नी को प्रताडि़त करने एवं दोनों पुत्रियों को भूखा मारने और पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी करने के आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपित व्यक्ति रुस्तम अंसारी का पुत्र सोहराब अंसारी उर्फ सौरभ अंसारी है, जो तुरकौलिया थाना क्षेत्र के शंकर सरैया के शेखशरण टोला गांव का रहनेवाला है। मालूम हो की मामले को लेकर डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के सरोत्तर पंचायत के धनगढ़हां गांव के रहने वाले हाफिदीन अंसारी की पुत्री शकीला खातून पीडि़ता ने विगत अप्रैल को थाना में आवेदन दिया। आवेदन में कहा था की मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार उसकी शादी आठ अप्रैल 2012 को सोहराब अंसारी व्यक्ति से हुई थी। शादी के बाद उसे दो पुत्रियां हुई। इसके बाद सभी आरोपित मिलकर उसे इतना प्रड़ताडि़त किया कि भूख से तड़प कर उसकी दोनों पुत्रियों की मौत हो गई।
दूसरी शादी रचाने के लिए दो बेटियों को मारा डाला
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय