अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज आने वाले शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। सम्राट पृथ्वीराज की रिलीज डेट पास आते ही फिल्म की पूरी टीम काफी जोर-शोर से प्रमोशन में जुट गई है। अब सोमवार को अभिनेता अक्षय कुमार और पूर्व व्यूटी क्वीन प्रमोशन के लिए काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी पहुंच गए हैं।इस जानकारी को खुद अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर दिया है। तस्वीर में मानुषी छिल्लर और अक्षय कुमार को एक हवाई जहाज के पास खडे होकर पोज देते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान एक्ट्रेस ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही थी, तो अभिनेता ग्रीन कलर की टी-शर्ट के साथ डेनिम की शर्ट और पेंट पहने दिख रहे हैं।इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर अभिनेता अक्षय कुमार ने कैप्शन लिखा, सम्राट पृथ्वीराज की टीम आज आ पुहंची है, भगवान विश्वनाथ जी की नगरी वाराणसी में। आपको बता दें, हाल ही में करणी सेन के भारी विरोध के बाद फिल्म मेकर्स ने फिल्म का नाम पृथ्वीराज से बदल कर सम्राट पृथ्वीराज कर दिया है।
फिल्म सम्राट पृथ्वीराजके प्रमोशन के लिए वाराणसी पहुंचे अक्षय कुमार और मानुषी छिल्ल
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय