छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में रविवार को बिजली गिरने से एक नाबालिग लड़की समेत 3 लोगों की मौत हो गई और 9 अन्य घायल हो गए। यह घटना राजशपुर जिले की पंद्रापथ पुलिस चौकी सीमा के अंतर्गत बुर्जुडीह गांव में शाम करीब साढ़े चार बजे हुई। जशपुर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडे ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गांव के साप्ताहिक बाजार में एक छोटे से भोजनालय में बिजली गिरी, जिससे 12 लोग घायल हो गए।
इस हादसे में भोजनालय के मालिक की 12 वर्षीय बेटी सहित तीन और लोगों की पास के इलाके में स्थित बलरामपुर के एक अस्पताल में मौत हो गई। घायलों में से एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे अंबिकापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को आरबीसी (राजस्व पुस्तक परिपत्र) प्रावधानों के तहत प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये का मुआवजा प्रदान करने का निर्देश दिया साथ ही अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।