भोपाल : राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के उज्जैन से रवाना होने पर भावभीनी विदाई दी गई। राष्ट्रपति श्री कोविंद के साथ राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रपति की पत्नी श्रीमती सविता कोविंद, पुत्री सुश्री स्वाति कोविंद, मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान भी इंदौर के लिए रवाना हुए।
हेलीपेड पर राष्ट्रपति श्री कोविंद को प्रदेश के वाणिज्यिक कर, वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री तथा उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने विदाई दी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर, संभागायुक्त श्री संदीप यादव, आईजी श्री संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल भी मौजूद थे।