नई दिल्ली: इंटरनेशनल योग दिवस के मौके पर दिल्ली के राजपथ समेत दुनिया भर के देशों में योग की आत्मीय गूंज सुनाई दी। सोशल मीडिया पर भी साफतौर पर देखने को मिला कि किस तरह भारत समेत अन्य देशों ने भी इस ‘इंटरनेशल योग डे’ में भाग लिया। ट्विटर पर भी #InternationalDayofYoga टॉप ट्रेंड में रहा। फेसबुक पर भी लोगों ने योग को लेकर जमकर पोस्ट की। 

वहीं, प्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश, दुनिया के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि योग शरीर, मन को संतुलित करने का माध्यम और मानवता, प्रेम, शांति, एकता, सद्भाव के भाव को जीवन में उतारने का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित करने के लिए इस विश्व संगठन का धन्यवाद किया। इसके उपरांत पीएम ने सबको आश्चर्यचकित करते हुए योग करने आए हजारों बच्चों सहित करीब 35 हजार लोगों के साथ बैठकर विभिन्न योगासन किए।