सीहोर के जिला चिकित्सालय के 200 से 300 बिस्तर उन्नयन भवन का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल शिलान्यास किया। इससे मरीजों और अधिक सुविधा मिलने लगेगी। अस्पताल के उन्नयन का कार्य 20 करोड़ की लागत से होगा। जिला अस्पताल में विधायक सुदेश राय तथा भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने परिसर में शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक सुदेश राय ने कहा कि जिला चिकित्सालय के उन्नयन से स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा और पहले से अधिक और बेहतर सेवाएं नागरिकों को मिलेंगी। साथ ही स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ने से अस्पताल में मानव संसाधन भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल के उन्नयन का लाभ जिले के लोगों को मिलेगा।
जिला चिकित्सालय के 200 से 300 बिस्तर के उन्नयन का कार्य मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉर्पोंरेशन द्वारा 20 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष लखन यादव, सीताराम यादव, मायाराम गौर, प्रिंस राठौर, कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर, सीएमएचओ डॉ. सुधीर डेहरिया एवं अनेक जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी उपस्थित थे।