मुजफ्फरनगर में भोपा थाना क्षेत्र की गंगनहर पटरी पर रेंगता मिला 12 फिट का अजगर काफी देर तक एक मंदबुद्धी युवक के गले का हार बना रहा। युवक के हाथों में अजगर गुजर रहे लोगों के कौतुहल का विषय बन गया। अजगर को काबू में करते युवक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। जिसमें एक युवक करीब 12 फिट लंबे अजगर को उठाकर जाता दिख रहा है। युवक अजगर को उठाता है और गले में डाल लेता है। फिर आगे बढ़ता है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा युवक भोपा थाना क्षेत्र के गांव बेलडा का रहने वाला है, जिसे लोग फौजी के नाम से बुलाते हैं। लोगों ने बताया कि बेलड़ा गंगनहर पटरी पर पूर्व प्रधान मुमताज अली के बैंक्वट हाल के समीप एक अजगर झाड़ियों से निकलकर गंग नहर की और बढ़ रहा था। संभवत: उसी समय अजगर पर फौजी की निगाह पड़ गई। अजगर को रेंगते देख आने जाने वाले भी रुक गए। कुछ ने अजगर को निहारना बेहतर समझा तो कुछ डर के मारे तेजी से आगे बढ़ गए।लेकिन बेलड़ा निवासी फौजी ने आगे बढ़कर रेंगते अजगर को उठा लिया। उसने अजगर को अपने गले का हार बना लिया। इस बीच किसी ने वन विभाग अधिकारियों को सूचना दी। लेकिन अधिकारियों के समय पर न आने के चलते फौजी अजगर को लेकर आगे बढ़ गया। बाद में फौजी ने अजगर को गंगनहर में फेंक दिया।
मुजफ्फरनगर में मिला 12 फिट का अजगर कौतुहल का विषय बना
आपके विचार
पाठको की राय