आईपीएल 2022 की दो फाइनलिस्ट टीमें मिल चुकी हैं। 29 मई यानी रविवार को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। शुक्रवार को खेले गए क्वालिफायर-दो के मुकाबले में राजस्थान ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सात विकेट से हरा दिया। इस मैच से पहले ही राजस्थान को फाइनल में पहुंचने का फेवरेट माना जा रहा था। आइए इसकी वजह जानते हैं।दरअसल, प्लेऑफ की शुरुआत 2011 में हुई थी, यानी क्वालिफायर-1, एलिमिनेटर और फिर क्वालिफायर-2 वाला फॉर्मेट पिछले 12 सीजन से खेला जा रहा है। उससे पहले आईपीएल में सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाते थे। 12 बार में से नौवीं बार ऐसा हुआ है जब क्वालिफायर-वन हारने वाली टीम फाइनल में पहुंची है। वहीं, एलिमिनेटर जीतने वाली टीम 12 में से नौवीं बार क्वालिफायर-दो मुकाबले में हारी है।राजस्थान को क्वालिफायर-वन में गुजरात ने हराया था। वहीं, बैंगलोर ने एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराया था। यही वजह थी कि राजस्थान को क्वालिफायर-2 जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था और ऐसा ही हुआ भी। राजस्थान रॉयल्स की जीत के साथ ही क्वालिफायर-वन हारने वाली टीम का फाइनल में पहुंचने का जीत प्रतिशत 75 हो गया है। वहीं, एलिमिनेटर जीतकर फाइनल में पहुंचने वाली टीम का जीत प्रतिशत सिर्फ 25 है।
गुजरात के खिलाफ टॉस रहेगा अहम
आपके विचार
पाठको की राय