विमेंस वर्ल्ड नंबर वन इगा स्विटेक फ्रेंच ओपन में 30वीं जीत के साथ ही तीसरे दौर में पहुंच गई हैं। वहीं, सिमोना हालेफ को मुकाबले के दौरान पेनिक अटैक आया और वे मैच गंवा बैठी। 30 साल की रोमीनियन खिलाड़ी चाइना की झिंग क्वांन के खिलाफ मुकाबले में सांस लेने में कठिनाई महसूस करने लगी। उन्हें ट्रेनर को बुलाना पड़ा। आखिर में वे मैच 2-6 6-2 6-1 से मैच गंवा बैठीं। जब हलेफ को पेनिक अटैक आया तब वे सेट और ब्रेक से लीड कर रहीं थी। दो बार की ग्रैंड स्लैंम चैंपियन हलेप ने कहा कि मुझे नहीं पता कि इसे हैंडल कैसे करूं। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। मैं वाकइ में नहीं जानती कि यह क्यूं हुआ। क्योंकि मैं बढ़त पर थी और अच्छा खेल रही थी। लेकिन, यह हुआ और मैं हार गई।
सिमोना हालेप को मैच के दौरान आया पेनिक अटैक
आपके विचार
पाठको की राय