नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर मैच फीस का 75 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में गुरुवार की रात बल्लेबाजी के दौरान बांग्लादेशी गेंदबाज को धक्का मारा था। इसके लिए धोनी को आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी करार देते हुए मैच रैफरी ने उनपर ये जुर्माना लगाया।
गौरतलब है कि मीरपुर वनडे के दौरान जब धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे तब बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्तफिजुर बार-बार पिच पर उस जगह खड़े हो रहे थे, जहां से बल्लेबाज रन के लिए दौड़ता है। मुस्तफिजुर जब धोनी के रास्ते में आए तो धोनी टीवी फुटेज में उन्हें जानबूझकर धक्का देते नजर आए। हालांकि मैच के बाद दोनों टीमों के कप्तानों ने इस मामले को तूल न देने की बात कही।
बांग्लादेश की ओर से भी धोनी की कोई शिकायत नहीं की गई लेकिन मैच रैफरी ने दोनों खिलाड़ियों के अलावा चारों अंपायरों से भी पूरे मामले पर बात की और धोनी को दोषी करार दिया और उनपर मैच फीस का 75 फीसदी जुर्माना लगाया। ये पहला मौका है जब कैप्टन कूल कहे जाने वाले धोनी पर मैच के दौरान मैदान पर दुर्व्यवहार के लिए इस तरह की सख्त कार्रवाई की गई है।