संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स का सामना आज फाफ डुप्लेसी की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से आज आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफायर में होगा। यह मुकाबला कोलकाता से 1617 किलोमीटर दूर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। दूसरी बढ़ने के साथ-साथ पिच का मिजाज और मौसम में भी दोनों टीमों को काफी फर्क देखने को मिलेगा। राजस्थान अपना पहला क्वालीफायर गुजरात टाइटंस से हारकर यहां पहुंची है। वहीं एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को पटखनी दी थी। आज इन दोनों टीमों की भिड़ंत से यह साफ हो जाएगा कि 29 मई को आईपीएल 2022 के फाइनल में कौन सी टीम भिड़ने वाली है।आईपीएल के इतिहास में इन दोनों टीमों का आमना-सामना 27 बार हुआ है जिसमें 13 मैच जीतकर आरसीबी ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। आरआर को बैंगलोर के खिलाफ इस रंगारंग लीग में 11 ही जीत मिली है। वहीं पिछले दो सीजन में बैंगलोर ने राजस्थान को चार बार पटखनी दी है। आईपीएल 2022 में भी इन दोनों टीमों की भिड़ंत दो बार हो चुकी है जिसमें दोनों टीमों ने 1-1 मुकाबला जीता है।
राजस्थान-बैंगलोर के बीच फाइनल की जंग
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय