भोपाल मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के पहले तबादलों का दौर जारी है। चुनाव के आचार संहिता लागू होने के पहले विभिन्न विभागों में अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के 21 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें गुना गोलीकांड के बाद हटाए गए एसपी राजीव कुमार मिश्रा के बदले पंकज श्रीवास्तव को गुना का एसपी बनाया गया है। जारी ट्रांसफर सूची में पंकज श्रीवास्तव गुना के एसपी बनाए गए हैं। जगदीश डाबर को बनाया गया शाजापुर एसपी। वहीं पंकज श्रीवास्तव को शाजापुर से गुना भेजा गया है। बता दें कि गुना गोलीकांड के बाद एसपी राजीव कुमार मिश्रा को हटा दिया गया था।