रायपुर में जिला प्रशासन मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन कर रहा है। इस हेल्थ चेकअप कैंप में इलाज पूरी तरह से निशुल्क किया जाएगा। किसी भी वर्ग का व्यक्ति इस हेल्थ कैंप का फायदा ले सकता है। यह हेल्थकेयर 18 साल तक के बच्चों के लिए है। इसे रायपुर के पंडरी स्थित जिला अस्पताल कैंपस में आयोजित किया गया है। शुक्रवार को यह कैंप शाम 4:00 बजे तक चलेगा। इससे पहले यहां पहुंचकर 18 साल तक के बच्चों का निशुल्क इलाज कराया जा सकता है।
यह एक्सपर्ट होंगे शामिल
शिशु रोग , हृदय रोग , एमडी मेडिसिन , नाक कान गला, मानसिक रोग, न्यूरोलॉजिस्ट , हड्डी रोग , नेत्र रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ , फीजियोथेरैपी की सेवाएं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा यहां निशुल्क दी जाएगी।