कोलकाता । बंगाल इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की 21 साल की मॉडल-एक्ट्रेस बिदिशा डे मजूमदार बुधवार को कोलकाता के दमदम इलाके में अपने अपार्टमेंट के बाहर मृत पाई गईं। पुलिस के अनुसार,पड़ोसियों ने 25 मई को जब दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो बिदिशा को घर में लटका हुआ पाया। मॉडल कोलकाता शहर के उत्तरी उपनगर से थीं और ब्राइडल मेकअप फोटोशूट का जाना पहचान चेहरा मानी जाती थीं। मॉडलिंग जगत ने बिदिशा की असमय मौत को लेकर शोक जताया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरजीके अस्पताल भेज दिया है। घर से सुसाइट नोट भी बरामद हुआ है। पुलि इस नवोदित एक्ट्रेस की खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है। बिदिशा ने कथित तौर पर अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह करियर अवसरों की कमी के कारण यह बड़ा कदम उठा रही है। हैंडराइटिंग एक्सपर्ट इस लेटर की जांच करेंगे। बिदिशा डे मजूमदार ने 2021 में शॉर्ट फिल्म 'भार- द क्लॉन से एक्टिंग डेब्यू किया था। इससे पहले, टीवी एक्ट्रेस पल्लवी डे को 15 मई को कोलकाता के गारफा क्षेत्र स्थित अपने फ्लैट में मृत पाया गया था।
मॉडल-एक्ट्रेस बिदिशा डे मजूमदार अपने अपार्टमेंट के बाहर मृत पाई गईं
आपके विचार
पाठको की राय