अहमदाबाद । गुजरात के अहमदाबाद में एक युवक को McDonalds के आउटलेट में दिए गए साफ्ट ड्रिंक में मरी हुई छिपकली मिली। इस पर युवक ने मामले की शिकायत एरिया मैनेजर से की। एरिया मैनेजर ने हंसते हुए कहा कि वह सीसीटीवी कैमरों से मामले की जांच कराएगा। उसने कार्रवाई का दबाव बनाने पर बिल लौटाने की भी पेशकश की।युवक का नाम भार्गव जोशी है। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर इस घटना की जानकारी दी। भार्गव अपने दोस्तों के साथ McDonalds के आउटलेट में गए हुए थे, जहां उन्होंने बर्गर और साफ्ट ड्रिंक का आर्डर दिया था। इस दौरान जो साफ्ट ड्रिंक उन की बोतल खोलने पर उसमें मरी हुई छिपकली मिली, जिसे देख भार्गव और उनके दोस्त हैरान रह गए। भार्गव जोशी ने मामले की शिकायत एरिया मैनेजर से की, जिस पर उसने सीसीटीवी कैमरे से जांच कराने की बात कही। लेकिन बाद में धमकी भी दी कि अगर भार्गव और उनके दोस्त दुकान से नहीं गए तो वह पुलिस को फोन कर देगा।
साफ्ट ड्रिंक में मिली मरी हुई छिपकली
आपके विचार
पाठको की राय