कोलकाता के इडेन गार्डन्स में हल्की बारिश के बाद शुरू हुए मैच में किसे पता था कि तूफान अभी बाकी है और यह तूफान आया बैंगलोर के अनकैप्ड खिलाड़ी रजत पाटीदार के बल्ले से जिन्होंने न केवल नाबाद शतकीय पारी खेलकर इस एलिमिनेटर मैच में अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया बल्कि इस मैच में आइपीएल 2022 के सीजन का सबसे तेज शतक भी बना डाला।नाकआउट मैच में जब टीम को अच्छी शुरुआत की जरुरत थी तो पहले ही ओवर में कप्तान फाफ डु प्लेसिस के विकेट गिरने के बाद रजत पाटीदार बल्लेबाजी करने उतरे रजत पाटीदार। इस मुश्किल परिस्थिति में उन्होंने पहले तो विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए तेजी से 66 रन जोड़े और फिर कोहली के आउट होने के बाद खुद बल्लेबाजी की कमान संभाल ली। उन्होंने लखनऊ के लगभग हर गेंदबाज की अच्छे खबर ली और केवल 49 गेंदों पर 11 चौकों और 6 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया।
रजत पाटीदार ने लगाया सीजन का सबसे तेज शतक
आपके विचार
पाठको की राय