जयपुर। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने निर्देश दिए हैं कि उनके आवागमन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था के नाम पर पर्यटकों को किसी प्रकार की बाधा नहीं आने दें। उन्होंने कहा है कि माउंट आबू में यह पर्यटन सीजन है, इस समय में पार्किंग और सुचारू परिवहन व्यवस्था सभी स्तरों पर सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने पर्यटन की दृष्टि से माउंट आबू में प्रभावी व्यवस्थाएं किए जाने और पर्यटकों के लिए और अधिक आधारभूत सुविधाएं विकसित किए जाने के भी निर्देश दिए।
पार्किंग और सुचारू परिवहन व्यवस्था के दिए निर्देश पर्यटकों को किसी प्रकार की बाधा नहीं आए
आपके विचार
पाठको की राय