भोपाल। राज्य ओपन बोर्ड द्वारा 'रुक जाना नहीं' योजना के तहत चार जून से परीक्षा शुरू होने जा रही है। माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं व बारहवीं कक्षा में फेल विद्यार्थी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। परीक्षा में भाग लेने के लिए राज्य ओपन बोर्ड पहले ही परीक्षा की समय सारिणी जारी कर चुका है। रुक जाना नहीं योजना के तहत दसवीं के असफल विद्यार्थियों की परीक्षा चार जून से शुरू होकर 17 जून को समाप्त होगी। वहीं बारहवीं की परीक्षा 7 जून से प्रारंभ होगी, जो 27 जून तक चलेगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं-बारहवीं परीक्षा में फेल विद्यार्थियों को 15 मई तक एमपी आनलाइन के माध्यम से आवेदन करना था। माशिमं के बीते 29 अप्रैल को जारी दसवीं-बारहवीं के परिणाम में 4.75 लाख विद्यार्थी फेल हो गए थे। वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल की हेल्पलाइन में भी रुक जाना नहीं परीक्षा की तैयारी को लेकर विद्यार्थियों के काफी फोन आ रहे हैं। हर रोज करीब 100 फोन रुक जाना नहीं परीक्षा को लेकर आ रहे हैं। काउंसलर उन्हें सलाह दे रही हैं कि परीक्षा की तैयारी के लिए अभी भी करीब दस दिन का समय है। ऐसे में विषयवार और व्यवस्थित ढंग से तैयारी करें तो सफलता अवश्य मिलेगी।काउंसलर कविता चौबे 10वीं व 12वीं की परीक्षा में किसी कारणवश असफल रहे विद्यार्थियों को सलाह दी है कि जो गलती आपने बोर्ड परीक्षा में कर दी, उस गलती को चिन्हित कर व्यवस्थ्िात ढंग से तैयारी करें। अगर गलतियों को दोहराएंगे, तो फिर कम अंक मिलेंगे। इसलिए लिख-लिखकर परीक्षा की तैयारी करें। इससे आपको याद भी होगा और परीक्षा के लिए समय प्रबंधन भी हो सकेगा। परीक्षा का तनाव न लें। रोज कम से कम चार-पांच घंटे पढ़ाई करें।राज्य ओपन बोर्ड की 'रुक जाना नहीं' योजना के तहत होने वाली परीक्षा में माशिमं की दसवीं-बारहवीं के फेल विद्यार्थी शामिल हो सकते है। इसके तहत इन विद्यार्थियों को माशिमं की परीक्षा में सिर्फ फेल विषयों की परीक्षा देनी होती है।
रुक जाना नहीं योजना के तहत परीक्षा चार जून से
आपके विचार
पाठको की राय