अहमदाबाद | केन्द्रीय गृह एवं सहकार मंत्री अमित शाह 29 मई को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की उपस्थिति में खेडा के नडियाद में 347 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित आवासी और गैर आवासीय पुलिस भवनों का लोकार्पण करेंगे| उसी दिन अमित शाह अहमदाबाद के नारणपुरा क्षेत्र में विश्वस्तर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास भी करेंगे| गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि खेडा समेत राज्य के 25 जिलों में निर्मित पुलिस विभाग के आवासों का ई लोकार्पण किया जाएगा| सभी जिलों के मुख्यालय पर लोकार्पण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें संबंधित जिला के प्रभारी मंत्री और स्थानीय नेताओं समेत अधिकारी व पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे| गुजरात पुलिस आवास निगम द्वारा राज्य के सभी पुलिसकर्मियों को रहने के लिए आवास उपलब्ध कराए जाने और पुलिस विभाग के कामकाज अधिक कार्यक्षम बनाया जा सके इसके लिए गैर आवासी भवन बनाने के एक्शन प्लान के साथ काम किया जाता है| इसके अंतर्गत गुजरात पुलिस आवास निगन द्वारा फिलहाल गुजरात पुलिस के लिए उत्तम सुविधा और गुणवत्तायुक्त नवनिर्मित आवासी और गैर आवासी समेत नए पुलिस स्टेशन के साथ कुल 57 भवनों के काम पूरे किए हैं| 347 करोड़ रुपए की लागत से तैयार इन्हीं 57 भवनों का अमित शाह 29 मई को लोकार्पण करेंगे| हर्ष संघवी ने बताया कि 57 नवनिर्मित भवनों में पुलिस स्टेशन, आईबी ऑफीसें, डॉग केनाल, मोटर ट्रांसपोर्ट विभाग, वायरलैस वर्कशोप, माउन्टड यूनिट, पुलिस बैरक, पुलिस डिस्पेंशनरी, स्पोर्ट्स फैसिलिटी इत्यादि शामिल हैं| इसके अंतर्गत 18.54 करोड़ की लागत से अहमदाबाद में देवजीपुरा पुलिस लाइन और 19.76 करोड़ रुपए खर्च से चांदखेडा पुलिस लाइन, रु. 35.79 करोड़ के खर्च से गांधीनगर पुलिस हेड क्वार्टर में आवासी भवन, रु. 13.42 करोड़ की लागत से राजकोट शहर पुलिस हेड क्वार्टर में आवासी भवन, रु. 18.90 करोड़ के खर्च से महीसागर जिला पुलिस अधीक्षक की कचहरी, रु. 13.12 करोड़ के खर्च से छोटाउदेपुर जिला पुलिस अधीक्षक की कचहरी जैसे बड़े प्रोजेक्ट समेत 57 बिल्डिंगें शामिल हैं| हर्ष संघवी ने बताया कि राज्य पुलिस को लगातार मजबूत और कार्यक्षम बनाने की दिशा में सरकार पिछले दो दशकों से कटिबद्ध है| पुलिस विभाग के रोजाना काम के लिए आवश्यक पुलिस स्टेशन, पुलिस हेड क्वार्टर, अलग अलग स्तर के अधिकारियों की कचहरी समेत पुलिस से संबंधित भवन अत्याधुनिक बने और उसमें नागरिकों को पर्याप्त सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए तथा पुलिस कर्मचारी किरायामुक्त आवास की सुविधा मिले इसे राज्य सरकार ने प्राथमिकता दी है| उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम अपराधों को रोकने और आरोपियों को जल्द सजा मिले इस उद्देश्य से राजकोट में नया साइबर क्राइम यूनिट बनाया गया है| जिसमें इन्टोग्रेशन रूम में वीडियो कैमरे के साथ ऑडियो थेरापी इत्यादि की सुविधा उपलब्ध कराई गई है| गुजरात पुलिस आवास निगम की स्थापना से अब तक 48650 जितने विभिन्न स्तर के भवनों का निर्माण रु. 4443.81 करोड़ के खर्च से किया गया है| इसके अलावा आवास निगम द्वारा गैर आवासी मकान जैसे पुलिस स्टेशन, आउटपोस्ट चेकपोस्ट, एसपी ऑफीस बैरक, जेल, एमटी सेक्शन इत्यादि निर्माण का भी काम किया जाता है| आवास निगम द्वारा अब तक 37463 विभिन्न प्रकार के आवासी भवनों का निर्माण रु. 2241 करोड़ और 1548 जितने विभिन्न प्रकार के गैरआवासी भवनों का निर्माण रु. 1747 करोड़ की लागत से पूर्ण किया गया है|
केन्द्रीय मंत्री अमित शाह 29 मई को गुजरात के 25 जिलों में 57 बिल्डिंगों को करेंगे लोकार्पण
आपके विचार
पाठको की राय