बॉलीवुड के प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक पंकज त्रिपाठी जल्द ही फिल्म 'शेरदिलः द पीलीभीत सागा' में नजर आने वाले हैं। जंगल के आसपास बसे गांवों, इंसानों और वन्यजीवों के बीच संघर्ष को दिखाती यह फिल्म 24 जून को रिलीज होने जा रही है। पंकज के फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। डार्क ह्यूमर से भरपूर यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है।
फिल्म को नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर श्रीजीत मुखर्जी ने बनाया है। पंकज के अलावा फिल्म में नीरज काबी और सयानी गुप्ता भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। हाल ही में पंकज ने फिल्म से जड़ी एक तस्वीर ट्विटर पर अपने फैंस के साथ साझा कर दर्शकों की बेताबी को और अधिक बढ़ा दिया है। पंकज ने सोमवार को ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की जो उनकी आगामी फिल्म की शूटिंग के दौरान की है। इस फोटो में पंकज अपनी को-एक्ट्रेस सयानी गुप्ता के साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आंखों में स्नेह। दिलों में पवित्रता। शेरदिल - द पीलीभीत सागा 24 जून 2022 को रिलीज हो रही है।' फिल्म की कहानी जंगल के किनारे बसे एक गांव के लोगों की है जिन्हें हर दिन कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।