इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शाम करो या मरो का मुकाबला खेला जाना है। कोलकाता के इडेन गार्डन्स मैदान पर एलिमिनेटर में दोनों टीमों का सामना होगा। यहां जिस टीम को हार मिलेगी उसके खिताब जीतने का सपना टूट जाएगा जबकि जीतने वाली टीम को क्वालीफायर 2 में राजस्थान की टीम के साथ खेलना होगा।
लीग स्टेज में लखनऊ की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए प्लेआफ में जगह बनाई थी। 14 में से 9 मैच जीतकर टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही थी। बैंगलोर की टीम ने लीग स्टेज में अपने 8 मुकाबले जीते थे और 16 अंक हासिल कर यहां पहुंचने में कामयाब हुई। दिल्ली और बैंगलोर के बीच प्लेआफ के आखिरी जगह को लेकर टक्कर थी लेकिन दिल्ली अपना आखिरी मुकाबला हार गई।