पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ द्वारा बुधवार को आजादी मार्च का आयोजन होना है लेकिन इसे असफल करने के लिए शहबाज शरीफ की सरकार ने पहले से ही पुलिस को तमाम निर्देश दे चुकी है। इसके मद्देनजर पुलिस ने PTI के मुख्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया और इस्लामाबाद को पूरी तरह सील कर दिया। शहबाज शरीफ सरकार के निर्देश पर पुलिस ने PTI नेताओं और वर्करों के घरों पर छापेमारी भी की।PTI नेता मियां महमूद-उर-राशिद को मेंटेनेंश आफ पब्लिक आर्डर के सेक्शन 16 के तहत देर रात गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि इस्लामाबाद, रावलपिंडी और लाहौर समेत देश के बड़े शहरों में धारा 144 लागू कर दिया गया। इसके अलावा पंजाब सरकार ने कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए रेंजर्स के तैनाती की भी गुजारिश की। इस्लामाबाद को देश के अन्य इलाकों से बिल्कुल काट दिया गया यहां से न तो बाहर निकल सकते हैं और न ही प्रवेश कर सकते हैं।
इमरान खान का आजादी मार्च आज
आपके विचार
पाठको की राय