मार्वल की अगली फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर थॉर: लव एंड थंडर मंगलवार को रिलीज हो गया है। मार्वल के फैंस काफी दिन से इसका इंतजार कर रहे थे। एवेंजर्स एंडगेम का बाद नई फिल्म थॉर (2011), थॉर: द डार्क वर्ल्ड (2013), और थॉर: रैग्नारॉक (2017) के बाद ये थॉर फ्रैंचाइजी की चौथी सीरीज है। इसमें विलेन 'गौर द गॉड बूचर' का किरदार निभाने वाले अभिनेता क्रिश्चिन बेल इस समय अपनी फिल्म को लेकर काफी चर्चा में हैं। क्रिश्चिन बेल हॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता और ऑस्कर पुरस्कार विजेता भी हैं।
क्रिश्चियन बेल हॉलीवुड के वह अभिनेता हैं जिन्होंने अपने किरदार में जान फूंकने के लिए न तो वजन बढ़ाने से परहेज किया न ही घटाने से। उनकी हर फिल्म में किरदार को लेकर उनके द्वारा की गई मेहनत नजर आती है। 'अमरीकन साईको' से स्टारडम का स्वाद चखने वाले अभिनेता ने द मशीनिस्ट, बैटमैन बिगिंस, द डार्क नाइट, द डार्क नाइट राइजेस, 3:10 टू यूमा और टर्मिनेटर सालवेशन जैसी सफल फिल्मों में भी काम किया है। थॉर' का चौथा पार्ट 'थॉर: लव एंड थंडर' फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करने के बाद मेकर्स ने अब फिल्म का पहला ट्रेलर लॉन्च कर दिया है।