भारतीय रुपये में यह केवल 90.50 रुपये हुआ। यानी श्रीलंका में पेट्रोल अभी भारत के मुकाबले सस्ता है। क्योंकि दिल्ली में 96.72 रुपये और 1 लीटर डीजल का दाम 89.62 रुपये है। वहीं, श्रीलंका में डीजल का मूल्य पेट्रोल 420 और डीजल 400 रुपये प्रति लीटर, श्रीलंका में महंगाई की आग, फिर भी भारत से सस्ता है तेल |श्रीलंका में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के रेट में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की गई। मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों में 24.3 फीसद और डीजल की कीमतों में 38.4 फीसद की बढ़ोतरी से ईंधन काफी महंगा हो गया है। श्रीलंका विदेशी मुद्रा भंडार की कमी के कारण भीषण आर्थिक संकट का सामना कर रहा है, जिसके चलते यह बढ़ोतरी की गई।श्रीलंका में 19 अप्रैल के बाद ईंधन कीमतों में यह दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले ऑक्टेन 92 पेट्रोल की कीमत 420 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 400 रुपये प्रति लीटर होगी, जो अब तक का उच्चतम स्तर है।
श्रीलंका में पेट्रोल 420 और डीजल 400 रुपये प्रति लीटर
आपके विचार
पाठको की राय