गुना । जिले के आरोन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ सहायक नेत्र चिकित्सक केपी रघुवंशी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने उनके खिलाफ कार्रवाई की। मंगलवार सुबह लोकायुक्त टीम ने उनके गुना ख्यावदा कॉलोनी स्थित निवास और घटावदा गांव में स्थित घर में एक साथ छापामार कार्रवाई की है। इस संबंध में लोकायुक्त टीआइ राघवेंद्र ऋषीश्वर ने बताया कि दो टीम आय से अधिक संपत्ति की जांच कर रही हैं। फिलहाल उनके द्वारा चल-अचल संपत्ति में पैसा निवेश करने की जानकारी लगी है। इधर, डा. केपी रघुवंशी के निवास पर जैसे ही पुलिस की तैनाती हुई, तो आस पड़ौस में तमाम चर्चाएं चल पड़ीं, तो लोग घरों की बालकनी और छतों पर आकर कार्रवाई देखने जमा हो गए।
गुना में आय से अधिक संपत्ति मामले में सहायक नेत्र चिकित्सक के आवास पर लोकायुक्त का छापा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय