चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका फ्रेंच ओपन टेनिस के महिला एकल के पहले दौर में बाहर हो गईं। इस बीच दुनिया की नंबर एक पोलैंड की इगा स्वितेक ने यूक्रेन की लेसिया सुरेंका को 54 मिनट में आसानी के साथ 6-2, 6-0 से हरा दिया। बारिश के कारण छत के नीचे खेले गए मुकाबले में स्वितेक ने अपनी लगातार 29वीं जीत दर्ज की। 2013 के बाद यह डब्ल्यूटीए टूर पर किसी खिलाड़ी का सबसे लंबा विजय अभियान है। 2020 में 20 साल की स्वितेक ने यहां खिताब जीता था।पिछले साल मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे को लेकर रोलो गैरो से हटने वालीं पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ओसाका को अमेरिकी अमांडा एनिसिमोवा ने 7-5, 6-4 से हराया। वर्ष 2019 में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली एनिसिमोवा ने ओसाका को इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में भी हराया था।
अमेरिका की एनिसिमोवा और क्विटोवा ने की जीत से शुरुआत
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय