पिछले पांच मैच की बात करें तो गुजरात को सिर्फ दो में जीत मिली। वहीं राजस्थान की टीम भी सिर्फ दो ही मैच जीत सकी। यानी दोनों के बीच रोचक लड़ाई देखने को मिलेगी। दोनों ही टीमों की नजरें फाइनल में पहुंचने की होगी।आईपीएल 2022 के नॉकआउट राउंड के मुकाबले मंगलवार से शुरू हो रहे हैं। क्वालिफायर-1 में गुजरात टाइटंस की टक्कर राजस्थान रॉयल्स से होगी। हार्दिक पंड्या की अगुआई में गुजरात ने टी-20 लीग के पहले सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया। टीम ने 14 में से 10 मुकाबले जीते और 20 अंक के साथ टॉप पर रही।वहीं, संजू सैमसन की कप्तानी वाली रॉयल्स टीम का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। टीम ने नौ मुकाबले जीते हैं। लीग राउंड में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत एक बार हुई। इस मैच में पंड्या ने शानदार प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलाई थी। पंड्या के नाबाद 87 रन की बदौलत टीम ने 4 विकेट पर 192 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में राजस्थान की टीम 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी थी।पिछले पांच मैच की बात करें तो गुजरात को सिर्फ दौ में जीत मिली। वहीं राजस्थान की टीम भी सिर्फ दो ही मैच जीत सकी। यानी दोनों के बीच रोचक लड़ाई देखने को मिलेगी। दोनों ही टीमों की नजरें फाइनल में पहुंचने की होगी।
गुजरात और राजस्थान के बीच पहला क्वालिफायर मैच आज कोलकाता में
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय