मुंबई : सुपरस्टार शाहरुख खान के सबसे छोटे बेटे अबराम इन दिनों बार्सिलोना में मजे कर रहे हैं। उधर, शाहरुख बुल्गारिया में फिल्म शूटिंग में व्यस्त रहने के बावजूद अबराम की फोटो ट्विटर पर डालना नहीं भूले।
 
शाहरूख आजकल अपने छोटे बेटे अबराम की खूब सारी तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग शेयर करते रहते हैं। कल भी शाहरूख ने एक तस्वीर शेयर करके अपने फैंस को ये बात बताई थी कि आजकल अबराम बर्सिलोना में हैं और अपनी चचेरी बहन आलिया के साथ मस्ती कर रहे हैं।
 
Just saw this on the net, AbRam in Barcelona with his cousin sister Alia. pic.twitter.com/VrfVWng3Th
 
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 17, 2015
And yes I am guilty of being that irritating father who bores everyone with his kids’ pics. Matrix Reloaded pic.twitter.com/grgEcmUZeb
 
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 17, 2015
इसके तुरंत बाद शाहरूख ने तुरंत ही एक और तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि मुझे इस बात का अफसोस है कि मैं एक ऐसा इऱिटेटिंग फादर हूं जो बच्चों की फोटो शेयर करके आप लोगों को बोर करता रहता है। आपको बता दें कि इन दिनों शाहरूख खान बुल्गारिया में रोहित शेट्टी के साथ फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग में व्यस्त हैं। अबराम की यह तस्वीर भी शाहरूख ने इंटरनेट पर ही देखी थी और लिखा था कि अभी इंटरनेट पर अबराम की यह तस्वीर देखी। अपनी चचेरी बहन आलिया के साथ बर्सिलोना में है। साथ ही शाहरूख ने यह भी मान लिया कि वे बहुत ही इरिटेटिंग फादर हैं।