मुंबई। आज शेयर बाजार में तेजी का माहौल है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 158.84 अंक यानि 0.59 फीसद की बढ़त के साथ 26991 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 34.55 अंक यानि 0.43 फीसद चढ़कर 8126 के स्तर पर आ गया है। वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में 0.5 फीसदी के करीब तेजी देखी जा रही है।
फार्मा शेयरों में 0.80 फीसद की तेजी आई है और रियल्टी, फाइनेंस इंडेक्स 0.6 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। एनर्जी और आईटी शेयरों में 0.45 फीसद की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। हालांकि मीडिया शेयरों में गिरावट का रूख देखा जा रहा है।
दिग्गज शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.83 फीसद और एशियन पेंट्स 1.81 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीपीसीएल में 1.58 फीसद का उछाल है और आईसीआईसीआई बैंक 1.28 फीसद ऊपर है। वहीं सिप्ला में 1.23 फीसद की बढ़त देखी जा रही है। सन फार्मा में 1.07 फीसद की तेजी है और बीएचईएल 0.91 फीसद उपर बना हुआ है।
वहीं, जिन शेयरों में गिरावट का रुख है, उसमें भारती एयरटेल 1.28 फीसद नीचे है और टेक महिंद्रा में 0.80 फीसद की गिरावट हुई है। जी एंटरटेनमेंट में 0.77 फीसद की कमजोरी बनी हुई है और केर्न इंडिया 0.53 फीसद नीचे चल रहा है। मिडकैप शेयरों में अलेंबिक फार्मा, पुंज लॉयड, एनसीसी, पीसी ज्वैलर्स, चेन्नई पेट्रो में 4.13-3.31 फीसद की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और गिरने वाले मिडकैप शेयरों में सिंडीकेट बैंक, यूनियन बैंक, स्ट्राइड्स आर्कोलैब्स, अतुल और कार्बोरंडम में 4.18-1.42 फीसद की गिरावट दर्ज की जा रही है।
सेंसेक्स में 160 अंकों की तेजी तो निफ्टी 8100 के पार
आपके विचार
पाठको की राय