जयपुर में मदद के बहाने दो शातिरों ने एक युवक का डेबिट कार्ड बदल लिया। बैंक खाते से 2 लाख रुपए निकालकर चपत लगा दी। दो दिन बाद डेबिट कार्ड यूज के लिए निकालने पर बदला मिलने पर ठगी का पता चला। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि निवाई टोंक हाल श्रीराम कॉलोनी सांगानेर निवासी हेमराज बैरवा (28) के साथ ठगी हुई। 19 मई की रात करीब 8 बजे वह दुर्गापुरा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के ATM से रुपए निकालने गया था। 2-3 बार प्रयास करने के बाद भी रुपए नहीं निकले। इसी दौरान दो लड़के बूथ में घुसे। उन्होंने पूछा क्या हुआ पैसे नहीं निकले। एक बार ओर कोशिश करो। बैंलेस चैक करके देखो। बैलेंस चैक की स्लिप देखकर बोले- लाओ मैं कोशिश करके देखता हूं।
पूरा प्रोसेस करने के दौरान नजर बचाकर डेबिट कार्ड बदल लिया। रुपए नहीं निकलने की कहकर डेबिट कार्ड उसे पकड़ा दिया। वह कार्ड लेकर अपने घर आ गया। जिसके बाद बैंक खाते से दो दिन में 2 लाख 5 हजार 98 रुपए निकालकर चपत लगा दी। फोन-पे एप्लिकेशन बनाने के लिए डेबिट कार्ड की डिटेल मैच नहीं खाने पर दूसरे व्यक्ति का होने का पता चला। पुलिस ATM बूथ में लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने के साथ ही शातिरों की तलाश कर रही है।