श्रीनगर| जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में रविवार को बिजली गिरने से कुल 50 भेड़ों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिला प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि गांदरबल के गुंड क्षेत्र के हकनार गांव का स्थानीय चरवाहा अब्दुल सलाम चोपन अपने पशुओं को चराने के लिए निकाला था, तभी बारिश हुई और आसमानी बिजली गिरी। एक सूत्र ने कहा, "इस घटना में 50 भेड़ों की मौत हो गई। बचाव दल को इलाके में तैनात किया गया है।"
बिजली गिरने से 50 भेड़ों की मौत
आपके विचार
पाठको की राय