पटना : बिहार में सितंबर-अक्टूबर में संभावित विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर बीजेपी में अनिर्णय की स्थिति पर तंज कसते हुए आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार को कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाले दल के पास बिहार में एक चेहरा भी नहीं है, जिसके नाम पर वह चुनाव लड़ सके।

लालू ने ट्वीट के जरिए बीजेपी पर हमला बोला और कहा,'कितनी जिल्लत की बात है कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली दल के पास बिहार में एक चेहरा भी नहीं है, जिसके नाम पर वह चुनाव लड़ सके।'

उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए अब तक कोई नाम घोषित नहीं किया है। केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री और बिहार चुनाव अभियान के प्रभारी अनंत कुमार ने बुधवार को कहा था कि नीतीश और लालू जंगलराज का उदाहरण हैं और जंगलराज को अगले चुनाव में बिहार की जनता नकारने वाली है।

जबकि नरेन्द्र मोदी सुशासन और विकास का चेहरा हैं, जिसे बिहार की जनता अपनाने वाली है। बिहार में सतारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) और उसका समर्थन कर रहे राजद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है।