जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए ‘मुख्यमंत्री सलाहकार समिति‘ का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली इस समिति में 6 सलाहकार सदस्य व 1 सदस्य सचिव हैं। समिति में विधायक श्री जितेन्द्र सिंह, श्री बाबूलाल नागर, श्री राजकुमार शर्मा, श्री संयम लोढ़ा, श्री रामकेश मीणा व श्री दानिश अबरार को सलाहकार सदस्य तथा सामान्य प्रशासन विभाग के शासन सचिव को सदस्य सचिव बनाया गया है। सलाहकार सदस्य, अध्यक्ष के निर्देशानुसार विभिन्न क्षेत्रों के दौरे कर राज्य सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में समय-समय पर अवगत कराएंगे। इस समिति का प्रशासनिक विभाग सामान्य प्रशासन विभाग होगा।
मुख्यमंत्री सलाहकार समिति का गठन
आपके विचार
पाठको की राय