कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर 'भूल भुलैया-2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 20 मई (शुक्रवार) को रिलीज हुई इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने ओपनिंग डे पर 14 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। इसके साथ ही 'भूल भुलैया-2' कार्तिक आर्यन के करियर की बिगेस्ट ओपनर फिल्म भी बन गई है इतना ही नहीं KGF-2, डॉक्टर स्ट्रेंज-2 और RRR के बाद 'भूल भुलैया-2' हिंदी बेल्ट में 2022 की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म भी बनी। वहीं 'बच्चन पांडे' से भी ज्यादा की ओपनिंग के साथ 'भूल भुलैया-2' बॉलीवुड की बेस्ट ओपनर फिल्म भी बन गई है।'भूल भुलैया-2' 2022 में रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्मों में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म भी बन गई है। इस फिल्म ने अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' (13.25 करोड़ ) और आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी (10.50 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है।
कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी 'भूल भुलैया-2'
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय