'लिटिल थिंग्स' फेम मिथिला पालकर और जावेद जाफरी जल्द ही एक प्रोजेक्ट में साथ दिखाई देने वाले हैं। दोनों पहली बार साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'इन द रिंग' में स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे। बुर्का बॉक्सर की कहानी दर्शाती इस फिल्म का निर्देशन यूएस बेस्ड अल्का रघुराम करेंगी। फैंस इस फिल्म की घोषणा के बाद से काफी एक्साइटेड हैं।
'इन द रिंग' एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक 17 साल की बॉक्सर शमा की कहानी को दिखाया जाएगा। मिथिला पालकर शमा के किरदार को निभाएंगी, जो मुस्लिम बॉक्सिंग कम्यूनिटी का हिस्सा रहती है। जब वह चैंपियनशिप में भाग लेती है, तो उस पर अपनी आंटी के मर्डर का आरोप लग जाता है। इस फिल्म में रजिया शबनम भी नजर आएंगी, जो इंटरनेशनल कोच और रेफरी बनने वाली पहली भारतीय महिला थीं।वहीं, फिल्म की निर्देशक की बात करें तो वह पहले 'बुर्का बॉक्सर्स' नाम की एक डॉक्यूमेंट्री डायरेक्ट कर चुकी हैं। इसकी कहानी कोलकाता की मुस्लिम महिला बॉक्सर्स पर आधारित थी। 'इन द रिंग' का प्रोडक्शन श्रेयसी सेनगुप्ता, दर्पण ग्लोबल और सोविक दासगुप्ता करेंगे। वहीं, लॉस एंजेलिस के रिक अम्ब्ऱस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे।
पहली बार एक साथ नजर आएंगे मिथिला पालकर और जावेद जाफरी
आपके विचार
पाठको की राय