मुंबई : अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले एशियाई बाजारों में मजबूत रूख के बीच निवेशकों की प्रमुख शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज शुरुआती कारोबार में 170 अंक से अधिक मजबूत होकर 26,857.37 अंक पर खुला।
कारोबारियों के अनुसार अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले एशियाई बाजारों में मजबूत रूख के बीच निवेशकों की प्रमुख शेयरों की लिवाली से बाजार में तेजी आयी। इसके अलावा, मानसून में अनुमान की अपेक्षा बेहतर प्रगति की रिपोर्ट तथा मई में व्यापार घाटा के कम होने से भी बाजार धारणा मजबूत हुई।
जिन प्रमुख शेयरों में तेजी देखी गयी, उसमें हिंद यूनिलीवर, टाटा स्टील, इंफोसिस, कोल इंडिया, डा. रेड्डीज, एचडीएफसी, हीरो मोटो कार्प, विप्रो, भारती एयरटेल, टीसीएस तथा सन फार्मा शामिल है।