राज्य सरकार ने जालोर सहित 3 जगहों पर SOG फील्ड यूनिट खोलने की मंजूरी दी है। इन नई यूनिट्स में लगाए जाने वाले इक्विपमेंट्स के लिए राशि भी जारी कर दी है। नई यूनिट खुलने से जालोर, बाड़मेर और सीमावर्ती जिले में हो रही संदिग्ध गतिविधियों को ट्रेस आऊट करने में आसानी होगी। राज्य सरकार को भिवाड़ी, बाड़मेर, भरतपुर, जालोर और झुंझुनू में एसओजी की 5 नई फील्ड यूनिट्स के गठन का प्रस्ताव मिला था। सरकार ने पहले चरण में बाड़मेर सहित 3 नई यूनिट्स का गठन किया है। भारत-पाक बॉर्डर से सटा जिला होने के कारण बॉर्डर के उस पार से और जिले भर में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जालोर-बाड़मेर में एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) नई फील्ड यूनिट की मंजूरी काफी मायने रखती है। नई यूनिट के लिए 27 नए पद भी मंजूर किए गए हैं।
बीते काफी समय से एसओजी की भूमिका बढ़ती जा रही है। रीट पेपर लीक मामला, क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी सहित कई मामलों में एसओजी की टीम जयपुर और जोधपुर से बाड़मेर, जालोर पहुंच कर कार्रवाई कर रही है। जालोर जिले में SOG ने REET के मामले में अभी तक 12 से ज्यादा गिरफ्तारियां की हैं। एसओजी के ADG अशोक राठौड़ जालौर का कई बार दौरा कर चुके हैं । यहां SOG की यूनिट खुलने से इस तरह के मामलों पर रोक लग सकेगी।