इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का सबसे रोमांचक मुकाबला आज शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। मुंबई के पास इस मैच में खोने के लिए कुछ नहीं है, जबकि दिल्ली के लिए यह मुकाबला क्वार्टर फाइनल जैसा है। दिल्ली की टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करते ही IPL 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी। गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है जबकि अब बचे सिर्फ एक स्थान के लिए दिल्ली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में कड़ा मुकाबला है। दिल्ली अगर आज हारती है तो बैंगलोर प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी।
आईपीएल 2022 के मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर करेंगे डेब्यू
आपके विचार
पाठको की राय