एयर इंडिया के A320neo विमान की मुंबई हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। दरअसल, टाटा समूह द्वारा संचालित एयरलाइन का यह विमान उड़ान भरने के बाद मुंबई हवाईअड्डे पर वापस लौट आया, क्योंकि तकनीकी समस्या के कारण इसका एक इंजन हवा में ही बंद हो गया था। इस संबंध में जारी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि गुरुवार को विमान उड़ान भरने के ठीक 27 मिनट बाद ही हवाईअड्डे पर वापस लौट आया। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि विमान बदलने के बाद यात्रियों को बेंगलुरू के गंतव्य के लिए रवाना किया गया। सूत्रों ने बताया कि विमानन नियामक डीजीसीए इस घटना की जांच कर रहा है। बता दें कि एयर इंडिया के A320neo विमानों में सीएफएम के लीप इंजन लगे होते हैं। A320neo विमान के पायलटों को सुबह 9.43 बजे छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विमान के प्रस्थान के कुछ ही मिनट बाद एक इंजन में खराबी की जानकारी मिली। सूत्रों ने बताया कि इंजन के अचानक हवा में ही बंद होने के बाद आनन-फानन में विमान के पायलट ने सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर मुंबई हवाईअड्डे पर विमान को लैंड कराया।
एयर इंडिया के विमान की मुंबई हवाईअड्डे पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग
आपके विचार
पाठको की राय