
चेन्नई: बेंगलूर-चेन्नई मेल के दो डब्बे यहां पटरी से उतर गए लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। दक्षिण रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि घटना आज सुबह सेंट्रल रेलवे स्टेशन के निकट बासिन ब्रिज पर हुयी।उन्होंने बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ। इस घटना के कारण कुछ ट्रेनों के परिचालन में देरी हुयी। बाद में सामान्य रेल परिचालन बहाल हो गया।