आईपीएल 2022 में प्लेऑफ की तीन टीमें तय हो चुकी हैं। गुजरात और लखनऊ के बाद राजस्थान का प्लेऑफ खेलना भी लगभग तय है। वहीं, चौथे स्थान के लिए आरसीबी और दिल्ली की टीम दावेदारी पेश कर रही हैं। दिल्ली के लिए अच्छी बात यह है कि उसकी किस्मत खुद उसी के हाथों में है। मुंबई के खिलाफ मैच जीतने पर ऋषभ पंत की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी और हारने पर बाहर हो जाएगी। गुरुवार की शाम आरसीबी की जीत ने हैदराबाद और पंजाब के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म कर दी हैं। ये दोनों टीमें अपना आखिरी मैच जीतकर भी 14 अंक ही हासिल कर पाएंगी, जबकि चार टीमें पहले ही 16 या उससे ज्यादा अंक हासिल कर चुकी हैं।
आरसीबी की जीत से पंजाब-हैदराबाद की उम्मीदें खत्म
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय