छवि मित्तल हाल ही में ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी से गुजरी हैं और इसके बाद से एक्ट्रेस लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। ब्रेस्ट सर्जरी के दौरान छवि लगातार अपने फैन्स से जुड़ी रही थी और अपना हर अपडेट उन्हें दे रही थी। छवि की हिम्मत की सभी तारीफ कर रहे हैं। तो वहीं अब एक्ट्रेस ने बताया है कि वह खुद को रेडियोथेरेपी के लिए तैयार कर रही हैं और उनकी इम्यूनिटी काफी वीक हैं। एक्ट्रेस ने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में ये बात फैन्स को बताई है।
छवि मित्तल लिखती हैं, 'आज के दिन मैं खुद को रेडियोथेरेपी के लिए तैयार कर रही हूं। मैं झूठ नहीं बोलूंगी लेकिन मुझे काफी घबराहट हो रही है और मैं खुद को किसी तरह तैयार कर रही हूं। मैं काफी नर्वस हूं क्योंकि आने वाले सोमवार से मेरी रेडियोथेरेपी शुरू हो जाएगी। जो भी कैंसर वॉरियर्स हैं, खासकर वे जो कीमोथेरेपी करवा रहे हैं, ये आसान नहीं है। लेकिन यह हमारी जिंदगी का अंत भी नहीं है। वही ठहरो और चलो सभी साथ आते हैं और इस पर जीत हासिल करते हैं।' इस पोस्ट के बाद छवि ने अपने बेटे अरहाम के साथ भी फोटो शेयर की है। उन्होंने लिखा है कि उनके छोटे से बेटे ने उन्हें फिर से मजे के साथ जीना सिखाया है।