नई दिल्ली : आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने मंगलवार रात विस्फोटक दावे करते हुए कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ब्रिटेन में उनकी आव्रजन याचिका का लिखित में समर्थन किया था और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से उनके ‘पारिवारिक’ रिश्ते हैं। उन्होंने दावा किया कि सुषमा के पति और बेटी ने उन्हें ‘नि:शुल्क’ कानूनी सुविधाएं मुहैया कराईं।
आईपीएल के पूर्व दागी आयुक्त की टिप्पणियां काफी मायने रखती हैं क्योंकि यह एक खबर के कुछ घंटे बाद सामने आई। खबर में बताया गया कि ब्रिटेन में आव्रजन मामले के लिए राजे ने अगस्त 2011 में ब्रिटेन के अधिकारियों को ‘गवाही वाला बयान’ दिया था। भारत से भागने के बाद मोदी ब्रिटेन में रह रहे हैं। भारत में वह धनशोधन मामले और फेमा उल्लंघन के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं।
ललित मोदी धड़े की तरफ से आज दिन में राजे के कथित ‘गवाही वाले बयान’ को उजागर किया गया लेकिन आज रात मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें इस दस्तावेज के बारे में पता नहीं है।
उन्होंने जयपुर में संवाददाताओं से कहा, ‘निश्चित रूप से मैं परिवार को जानता हूं। मैं हमेशा से उनको जानता हूं.. लेकिन मुझे नहीं मालूम कि वे किन दस्तावेजों की बात कर रहे हैं।’ साक्षात्कार में मोदी ने कहा, ‘वसुंधरा राजे से मेरे संबंध 30 वर्ष पुराने हैं। उस संबंध के बारे में सबको पता है। मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। यह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है।’