राज्यपाल अनुसुइया उइके के आधिकारिक ट्विटर हैंडल हैक होने की जानकारी सामने आई है। हैकर्स ने कार कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क के एक पोस्ट को टैग कर 17 बार जवाब दिया है। इस पोस्ट में क्रिप्टो करेंसी के समर्थन में पोस्ट किया गया है। हैकर्स ने जो पोस्ट किया था उसमें लिखा था यह एक बड़ा समाचार है। उसके बाद अगले आधे घंटे तक 15 और बार यही वाक्य बार-बार लिखा गया। बाद में लिखा गया कि यह एक बड़ा दिन है! इसको लेकर राजभवन के अधिकारियों से बात की गई तो उन्हें भी जानकारी नहीं थी। बाद में जांच के बाद हैकिंग की पुष्टि हुई।सोशल मीडिया प्रबंधन की तकनीकी टीम ने अकाउंट को रिकवर किया और पासवर्ड बदल दिया। संदिग्ध हैकर की ओर से किए गए सभी संदेशों को भी मिटा दिया गया। इसके एक घंटे बाद हैंडल को दोबारा हैक कर लिया गया।
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल का टि्वटर हैंडल हुआ हैक
आपके विचार
पाठको की राय