छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुकमा पहुंचे जहां उन्होंने नक्सली समस्या और उनसे बातचीत को लेकर बड़ा बयान दिया। बघेल ने कहा कि नक्सलियों से बातचीत के लिए मेरे दरवाजे खुले हैं। मैं कहीं भी बोलने के लिए तैयार हूं, अगर उन्हें भारतीय संविधान में विश्वास है। बस शर्त यह है कि भारत का नागरिक होने के नाते भारतीय संविधान पर भरोसा हो।
भूपेश बघेल ने कहा कि इससे अच्छा वातावरण बस्तर में नहीं हो सकता। जिस सुकमा में नक्सलवाद की शुरुआत हुई थी, अब वहां से वे काफी पीछे हट चुके हैं। अब यहां नक्सलियों का प्रभाव काफी कम हो चुका है और मीडिया से बेहतर कोई नहीं जानता। नक्सली बात करना चाहते हैं तो हमारे द्वार हमेशा खुले हुए हैं।