रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच आज आईपीएल 2022 का 67वां मैच खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के स्पिनर राशिद खान को बैट गिफ्ट किया है। राशिद ने खुद इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है। आज का मुकाबला आरसीबी के लिए बेहद खास रहने वाला है, अगर आज टीम जीत दर्ज करती है तो वह प्लेऑफ की दौड़ में बनी रहेगी, वहीं अगर आज बैंगलोर को हार का सामना करना पड़ता है तो वह टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच जाएगी।मुकाबले से एक दिन पहले जब प्रैक्टिस के दौरान दोनों टीमों की मुलाकात हुई तब विराट कोहली ने राशिद खान को यह गिफ्ट दिया। इस खास पल का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए राशिद खान ने कोहली का शुक्रिया अदा किया है।राशिद खान ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा "विराट कोहली आपसे मिलकर हमेशा अच्छा लगा, गिफ्ट के लिए शुक्रिया।"गुजरात टाइटंस ने भी अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा "एक फ्रेम में 450 से अधिक टी20 विकेट और 10 हजार से अधिक रन"
विराट कोहली ने राशिद खान को दिया खास तोहफा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय