नई दिल्ली। एयर इंडिया की फ्लाइट में काफी चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार को एयर इंडिया की दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाइट के खाने में छिपकली मिलने से हडक़ंप मच गया। दिल्ली से उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद जब यात्रियों को खाना दिया गया तो खाने की ट्रे में छिपकली दिखाई दी।
जब एयर लाइन के कर्मियों को इस घटना सूचना मिली तो उन्होंने पैसेंजस से खाना बदलने को कहा, लेकिन पैसेंजस ने मना कर दिया। बता दें कि यह एक इंटरनेशनल फ्लाइट है, जिसके हर चीज पर विशेष नजर रखी जाती है। ऐसे में खाने में छिपकली मिलना बेहद शर्मनाक घटना है। पैसेंजस ने अभी इस मामले की शिकायत एयर इंडिया से की है। अब देखना होगा कि एयरलाइन इस मामले में क्या एक्शन लेगी।
एयर इंडिया की फ्लाइट के खाने में मिली छिपकली
आपके विचार
पाठको की राय